DESK : भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movie) के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) का मामला काफी चर्चा में है. इनदिनों भोजपुरी कलाकार एक के बाद एक नए विवाद में फंसते जा रहे हैं. पवन सिंह के बाद अब स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर एफआईआर (FIR) हुआ है. केस होने के बाद खेसारी की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं.
स्टार खेसारी लाल यादव के ऊपर धोखाधड़ी के मामले में सारण जिले के रसूलपुर थाने में केस किया गया है. 18 लाख रुपये के चेक बाउंस के मामले में खेसारी (Khesari) फंसते जा रहे हैं. इस मामले में सारण पुलिस की टीम खेसारी लाल यादव से कभी भी पूछताछ कर सकती है. इस मामले में खेसारी लाल यादव ने बताया कि उनके खाते में 50 लाख से ज्यादा रुपए हैं. ऐसे में चेक बाउंस हो ही नहीं सकता है. उन्होंने भुगतान रोकने का आरोप लगाया है. रसूलपुर थाने के असहनी गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय ने खेसारी लाल यादव पर आरोप लगाया है कि जमीन खरीद के मामले में उन्होंने गलत चेक देकर ठगी की गई है.
खेसारी लाल ने कहा कि तीन महीना बीतने के बाद भी उस जमीन का दाखिल खारिज मृत्युंजय ने अपने नाम से नहीं करा सके, इसलिए उन्हें आशंका है कि इस जमीन की खरीद बिक्री में उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. जब तक जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो जाती तब तक भुगतान रुका रहेगा. दाखिल खारिज नहीं होने पर वे खुद धोखाधड़ी की प्राथमिकी करेंगे. बता दें कि भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Nirahua), मशहूर अदाकारा स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) और भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बड़े ही बेबाकी से पवन और अक्षरा के विवाद को लेकर अपनी राय रखी है.