DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि देश के दिग्गज पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है. कई मशहूर लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इसे पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति बताई है.
बता दें लखनऊ के 61 साल के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है. उन्होंने लखनऊ स्थिति अपने आवास में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार कमाल खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी. वह अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे. शुक्रवार सुबह उन्होंने वहीं अंतिम सांसें लीं.
निधन की खबर आने के बाद से, सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. मायावती ने ट्वीट किया, 'एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना.'
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी कहते हैं, 'कमाल खान Kamal Khan के असामयिक निधन से गहरा धक्का लगा है. कमाल और रुचि Ruchi Kumar ने मेरे साथ नवभारत टाइम्स लखनऊ में काम किया है. बहुत समझदार और संतुलित पत्रकार हमने खो दिया. यह क्या हो गया?' वही कमाल खान की 13 घंटे पहले के उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों पर वीडियो रिपोर्ट को शेयर करते हुए अमन शर्मा लिखते हैं, 'द लीजेंड, कमाल खान की आखिरी पीटीसी - जिसके लिए वे मशहूर थे. ये कल की ही देर शाम की बात है. वो अब नहीं रहे. जीवन इतना चंचल है.'
साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कहते हैं, 'मशहूर पत्रकार कमाल खान के निधन की खबर अत्यंत दुःखद और पीड़ादायी है. कल रात तक रिपोर्टिंग करने वाले कमाल खान अब हमारे बीच नहीं है ये बात मन मानने को तैयार नहीं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'