DESK: एक पत्नी ने अपने पति का बेरहमी से कत्ल कर दिया. मर्डर के बाद पत्नी ने शव को किचेन में दफना दिया. हद तो तब हो गई जब कातिल पत्नी एक महीने तक अपने पति के कब्र पर खाना बनाती रही. जी हां कातिल पत्नी की ऐसी घिनौनी करतूत जानकर आपको यकीनन भरोसा नहीं होगा.
कत्ल की ये घिनौनी वारदात मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की है. जहां 32 साल की प्रमिला नाम की एक महिला ने अपने पति का कत्ल करके उसे किचन में दफना दिया. फिर जिस किचन में पति की कब्र बनाकर रखी, उसी के ऊपर चूल्हे पर एक महीने तक वो खाना बनाती रही. प्रमिला ने अपने वकील पति महेश बैनेवाल की हत्या कर उसे किचन में वहां दफना दिया जहां कच्ची जगह पर वह खाना बनाती थी. महेश एक महीने से अमरकंटक पुलिस थाना के करोंदी गांव से लापता बताया जा रहा था. 22 अक्टूबर को महेश की पत्नी प्रमिला ने अपने पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी थाने में लिखवाई थी.
पुलिस इस केस को गुमशुदगी के एंगल से सॉल्व कर रही थी, तभी 21 नवंबर को केस में एक ट्विस्ट आ गया. मृतक के बड़े भाई ने पुलिस से कहा कि उसके भाई के घर में कुछ संदिग्ध है. जब भी वह अपने भाई के घर जाता है तो उसकी पत्नी घर में घुसने नहीं देती है. अमरकंटक थाने की पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो उन्हें घर से दुर्गंध का अहसास हुआ. पुलिस ने जब किचेन में दुर्गंध वाली जगह को खोदा तो उसमें से मृतक का शव मिला. जिसके बाद प्रमिला ने पूरी कहानी बयां कर दी.
प्रमिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति के बड़े भाई गंगाराम बैनेवाल की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. गंगाराम और प्रमिला ने ही अपने पति को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रमिला को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि मृतक महेश और प्रमिला की चार बेटियां हैं.