पत्नी की बेवफाई ने शराबी बना डाला, पटना में पकड़े गए बैंक कर्मी का अजीबोगरीब खुलासा

पत्नी की बेवफाई ने शराबी बना डाला, पटना में पकड़े गए बैंक कर्मी का अजीबोगरीब खुलासा

PATNA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद इससे पीने वाले बाज नहीं आते। शराबियों पर पुलिस जब नकेल कसती है तो उनकी तरफ से अजीबोगरीब बहाने भी बनाए जाते हैं। ऐसा ही मामला पटना में मंगलवार को देखने को मिला जब एक बैंक कर्मी को पुलिस ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया। बैंक कर्मी ने पुलिस के सामने शराब पीने की जो वजह बताई उसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। उसने बताया कि अपनी पत्नी की बेवफाई के कारण वह शराबी बन गया। 


वहीं, दूसरा शराबी खुद को नगर निगम का कर्मचारी बता रहा था। उसने खुद को छुड़ाने के लिए पत्रकार नगर थाना प्रभारी के सामने बड़े-बड़े अधिकारियों का नाम लेना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि बड़े अधिकारी के करीबी होने तक की बातें कहते बहुए थाना प्रभारी को सबक सिखाने की भी बाद कही। पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि रोज की तरह शराबियों के खिलाफ पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा था।  इसी दौरान पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रेमंड शोरूम के पास और बाईपास के 90 फीट के पास शराबियों के खिलाफ अभियान जारी था। 90 फीट स्थित रेमंड शोरूम के पास से इन सातों शराबियों की गिरफ्तारी की गई। 


पुलिसकर्मियों ने जब ब्रेथ एनालाइजर लगाकर उनकी जांच की तो 7 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तारी के बाद इनमें से एक जो खुद को एसबीआई का कर्मचारी और दूसरा जो खुद को कंकड़बाग नगर निगम का कर्मचारी बता रहा था उन्होंने खुद को छोड़ने के लिए लाख प्रयास किया। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए सभी सातों शराबियों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।