पत्नी के मायके जाने से गुस्साएं बेटे ने लाठी-डंडे से पीटकर मां को मार डाला, पुलिस ने कलयुगी बेटे को दबोचा

पत्नी के मायके जाने से गुस्साएं बेटे ने लाठी-डंडे से पीटकर मां को मार डाला, पुलिस ने कलयुगी बेटे को दबोचा

SITAMARHI: सीतामढ़ी में कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है। जिसने सगी मां के साथ गाली-गलौज की और लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण पत्नी के मायके जाना बताया जा रहा है। सास-पुतोह में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद बहू ससुराल से भागकर मायके चली गयी जिसकी खबर जब बेटे को लगी तब वह घर पहुंचा और गुस्से में आकर मां की पिटाई करने लगा। सगी मां को उसने इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया। 


घटना के अंजाम देने के बाद भाग गये कलयुगी बेटे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना चोरौत थाना क्षेत्र के बघारी सरेह की है। घटना की सूचना मिलते ही चोरौत थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर सुरसंड थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के भुतहा गाँव निवासी 50 वर्षीय मरनी देवी के रूप में हुई है। मृतका के शव को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार की पत्नी और उनकी मां मरनी देवी के साथ किसी बात को लेकर सास बहू के बीच जमकर विवाद हुआ था। इस दौरान गाली गलौज भी हुई थी। इसके बाद सुरेन्द्र कुमार की पत्नी मायके भाग गई। उसी वक्त मरनी देवी अपनी भैंस खोलकर बघारी गांव के सरेह में चराने गयी। उसी समय उनका बेटा सुरेन्द्र कुमार घर पहुंचा और मां से कहने लगा कि तुम्हारे कारण ही पत्नी मायके भाग गयी है। वह मां के साथ गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं सुरेन्द्र घर से लाठी लेकर आया और अपनी सगी मां मरनी देवी की पिटाई करने लगा। 


जब तक मां की जान ना चली गयी तब तक वह उसे पीटता रहा और आखिरकार मरनी देवी ने दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागने लगा तभी गांव के लोगों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कलयुगी बेटे की इस करतूत को देख गांव व उसे आस-पास के इलाके के लोग भी हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। कोई अपनी मां को भला इस कदर पिटाई करता है कि उसकी मौत हो जाए। ग्रामीण आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की बात कर रहे हैं।