पत्नी कल्पना के साथ देवघर पहुंचे CM हेमंत सोरेन, बाबा बैधनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

पत्नी कल्पना के साथ देवघर पहुंचे CM हेमंत सोरेन, बाबा बैधनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

DEOGHAR: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ देवघर पहुंचे। जहां बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर पहुंच भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भगवान शंकर के जयकारे से गूंज उठा।


बता दें कि देवघर में पूजा करने से पहले 19 जुलाई को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने गिरिडीह में पारसनाथ में स्थित मरांग बुरू में पूजा-अर्चना की थी और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया कि गिरिडीह में पवित्र स्थल मरांग बुरु दिशोम मांझी थान में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। जोहार मरांग बुरु! जय जोहार! 


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर कुछ फोटो शेयर कर यह लिखा गया है कि मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं उनकी पत्नी गांडेय विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren ने गिरिडीह के मधुबन स्थित अधिष्ठायक देव श्री भोमियाजी महाराज मंदिर में पूजा - अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। वही विधि-व्यवस्था, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश... मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने गिरिडीह स्थित मधुबन गेस्ट हाउस में  वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।


आज शनिवार को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने देवघर में महादेव के दर्शन किये और पूजा अर्चना कर झारखंड में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे इसकी कामना की। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर जिले के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।