नए साल का जश्न पटना ज़ू या किसी अन्य पार्क में मनाने जा रहे हैं तो यह जान लीजिए..

नए साल का जश्न पटना ज़ू या किसी अन्य पार्क में मनाने जा रहे हैं तो यह जान लीजिए..

PATNA : अगर आप नए साल का जश्न पटना जू, ईको पार्क या फिर राजधानी के किसी अन्य पार्क में बनाने जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लीजिए। जी हां, नए साल के पहले दिन पटना जू, ईको पार्क सहित राजधानी के ज्यादातर पार्कों में बहुत कुछ बदला-बदला होगा। ना केवल इन जगहों पर एंट्री फी बढ़ी होगी बल्कि 1 जनवरी को देखते हुए टाइम टेबल भी बदला हुआ होगा। 


पटना जू में नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है लिहाजा आपको 1 जनवरी के दिन ₹100 का टिकट खरीदना होगा। बच्चों के लिए ₹50 का टिकट मिलेगा जबकि इको पार्क में वयस्कों का टिकट ₹50 और बच्चों का टिकट ₹25 होगा। इसके अलावा एसके पुरी चिल्ड्रेन पार्क में ₹25, वीर कुंवर सिंह पार्क में भी ₹25 का टिकट वयस्कों के लिए मिलेगा। भीड़ को देखते हुए पटना जू और इको पार्क सहित सभी पार्कों में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। पटना जू के गेट नंबर 1 और 2 पर चार-चार अतिरिक्त काउंटर खोले जा रहे हैं।  इको पार्क के फेज वन में तीन काउंटर जबकि फेज टू और फेज थ्री में दो-दो काउंटर रहेंगे। 


हालांकि पटना जू और इको पार्क में जाने वालों को 1 जनवरी के दिन बोटिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। ज़ू में बैटरी कार और ट्रेन भी बंद रहेगी। पटना जू सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा जबकि इको पार्क 8 बजे से लेकर 5:30 बजे तक।