PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना में जेडीयू और आरजेडी के छात्रों के बीच झड़प की खबर है। पटना वीमेंस कॉलेज के पास दोनों की गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के प्रचार को लेकर छात्र नेता पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचे थे। छात्र यहां पर्चा बांट रहे थे तभी इसी दौरान दूसरे गुट के छात्र पहुंच गए और कहासुनी के बाद मामला मारपीट की नौबत तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि भिड़ने वाले दोनों गुटों में एक गुट जेडीयू का छात्र संघ है तो दूसरा आरजेडी छात्र विंग है। दोनों के बीच झड़प का मामला अब थाने तक पहुंच गया है। और इस बीच खबर है कि छात्र राजद के समर्थन में तेजप्रताप यादव भी कूद पड़े हैं।
पटना कोतवाली थाने के अंदर से बाहर तक छात्रों का मजमा लग गया है और फिलहाल पुलिस दोनों की पक्षों से बात कर रही है। इस बीच तेजप्रताप की उपस्थिति ने माहौल को और भी गरम कर दिया है। फिलहाल छात्रों का झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव चुनाव सात दिसंबर को होना है। वहीं पांच दिसंबर को दिन में साढ़े 12 बजे से प्रेसिडेंशियल डिबेट होगा।इसमें अध्यक्ष के प्रत्येक उम्मीदवार को सात मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें कु़ल 12 उम्मीदवार हैं। इसके लिए 84 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सभी कॉलेजों में एक स्पेशल इलेक्शन मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने का आदेश दिया गया है। इसमें छात्रों के ग्रिवांश को सुना जाएगा।