पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 4 राउंड फायरिंग, आपस में भिड़े सैदपुर और आंबेडकर हॉस्टल के छात्र

पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 4 राउंड फायरिंग, आपस में भिड़े सैदपुर और आंबेडकर हॉस्टल के छात्र

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर हॉस्टल और आंबेडकर हॉस्टल के स्टूडेंट के बीच झड़प की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ही छात्रवासों के बीच जमकर मारपीट भी हुई है. इस दौरान 4 राउंड फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात राजधानी के बहादुरपुर थाना इलाके की है. जहां सैदपुर हॉस्टल और आंबेडकर हॉस्टल के स्टूडेंट्स के बीच मारपीट हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक ABVP समर्थकों के ऊपर दलित छात्रों की पिटाई करने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्रवासों के बीच हुई इस झड़प के दौरान चार राउंड फायरिंग भी की गई है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की  छानबीन में जुटी हुई है. बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है. हालांकि पुलिस टीम अभी इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच में जुटी हुई है.