IPS उपेंद्र कुमार शर्मा बने पटना SSP, IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

IPS उपेंद्र कुमार शर्मा बने पटना SSP, IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. आईपीएस उपेंद्र कुमार शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है. इसके साथ ही कई आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने को लेकर सरकार की ओर से यह बड़ा फेरबदल किया गया है.


एसएसपी आईपीएस गरिमा मालिक की जगह आईपीएस उपेंद्र कुमार शर्मा को पटना के नए एसएसपी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. गृह विभाग की ओर से अभी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

नवीन चंद्र झा को मोतिहारी का एसपी बनाया गया है। इससे पहले वे सीवान में बतौर एसपी पदस्थापित थे। इसके साथ ही बिहार में 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है।वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के पद से हटाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर बनाया गया है उनके पास अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त प्रभार पहले से था।  सुशील एम खोपड़े को आईजी ऑपरेशन के पद से एडीजी ऑपरेशन का प्रभार दिया गया है. साथ ही साथ उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता का भी प्रभार दिया गया है.