गिरफ्त में आया तीन करोड़ के सोना लूटकांड का मास्टरमाइंड, छात्र संगठन NSUI से रहा है नाता; पटना के लॉज में हुई थी पूरी प्लानिंग

गिरफ्त में आया तीन करोड़ के सोना लूटकांड का मास्टरमाइंड, छात्र संगठन NSUI से रहा है नाता; पटना के लॉज में हुई थी पूरी प्लानिंग

PATNA: पटना के फ्रेजर रोड में बदमाशों ने दिल्ली के कारोबारी से करीब तीन करोड़ का सोना लूट लिया था और कारोबारी के बेटे को गोली मार दिया था। इस मामले में पुलिस ने सोना लूटकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का छात्र संगठन NSUI से कनेक्शन सामने आया है।


दरअसल, बीते सात मार्च को बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली के कारोबारी से बदमाशों ने तीन करोड़ रुपए का सोना लूट लिया था। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के बेटे को गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था।


दिल्ली से के स्वर्ण कारोबारी अपने बेटे के साथ पटना पहुंचे थे। दोनों बाप-बेटा सोने से भरा बैग लेकर डाक बंगला की तरफ जा रहे थे, तभी फ्रेजर रोड में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक दिया और कारोबारी के बेटे से सोने से भरा बैग लुटने लगे और जब कारोबारी के बेटे ने बैग देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।


पटना पुलिस ने सोना लूटकांड में पहली गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार शख्स सैयद रजा हाशमी का कनेक्शन छात्र संगठन NSUI से रहा है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पटना के सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने बताया कि सैयद मूल रूप से छपरा का रहने वाला है जो पटना के रमना रोड में पीली कोठी नाम के लॉज में रहता था। सैयद रजा लूटकांड का मुख्य साजिशकर्ता है। लूटकांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।