पटना : शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था डॉक्टर, भीड़ ने पकड़कर कर दी धुनाई

पटना : शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था डॉक्टर, भीड़ ने पकड़कर कर दी धुनाई

PATNA : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन इसके बावजूद शराबियों के हौसले बुलंद हैं. इसी क्रम में नशे में धुत्त पटना के एक बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह नशे में सड़क पर लोगों से झगड़ा कर रहे थे. और गलियां भी दे रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. उस दौरान डॉक्टर के मुंह से शराब का गंध आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने डाक्‍टर को गिरफ्तार किया.


मामल पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के पास का है जहां एक व्यक्ति व्‍यक्ति राहगीरों से झगड़ा कर रहा था. खुद को इं‍दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान का डाक्‍टर बता रहे थे. उनका कहना था कि वे गैस्‍ट्रो के डाक्‍टर हैं. फ़िलहाल पोस्‍टमार्टम विभाग में उनकी पोस्टिंग है. डाक्‍टर का नाम भारत भूषण है. गर्दनीबाग थाने की पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. वहां वह नशे में राहगीरों से झगड़ा कर रहे थे.  वह काफी देर से लोगों को गालियां दे रहा है. लोगों का कहना था कि उसने शराब पी रखी है. उस दौरान उनके मुंह से शराब का गंध आ रहा था. थानाध्‍यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ में खुद को आइजीआइएमएस का डाक्‍टर बताया है.


फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. एफआइआर कर उन्‍हें जेल भेजा जा रहा है. IGIMS के चिकित्‍सा अधीक्षक डा. मनीष मंडल के अनुसार, इस नाम के कोई डाक्‍टर यहां नहीं हैं. वहीं फोरेंसिक विभाग के हेड डा. अमन कुमार ने भी ऐसे किसी डाक्‍टर के होने से इंकार किया है.