PATNA : राजधानी पटना से सिलीगुड़ी जा रही एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि अररिया जिले के फारबिसगंज स्थित बस स्टैंड के पास साई तिरुपति बस पलट गई है, जिसमें एक थानेदार समेत कुल 8 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
घटना अररिया जिले के फारबिसगंज की है, जहां राजधानी पटना से सिलीगुड़ी जा रही साई तिरुपति बस पलट गई है, जिसमें एक थानेदार समेत कुल 8 लोग जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज़ के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाय गया है, जिसमें तीन की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है.
इस घटना में बायसी के थानेदार शैलेश कुमार (41) भी घायल हो गए हैं. थानाध्यक्ष के अलावा कटिहार के रहने वाले सुमन कुमार पासवान (28), अहमदाबाद (गुजरात) की ममता बेन (24), पूर्णिया के नंदलाल महलदार (35), भागलपुर थाना क्षेत्र के बिहपुर वार्ड संख्या 04 निवासी कर्ण कुमार (02) और विजय नगर वार्ड 07 के रहने वाले आशिफ रज़ा (30) भी जख्मी हो गए हैं.
रेफर होने वाले यात्रियों में बायसी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के अलावा सुमन कुमार और आसिफ रजा शामिल हैं. जबकि अन्य तीनों का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलों का इलाज़ करा दिया गया है.अन्य यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से भेज दिया गया है. बस के चालक और सह चालक की तलाश जारी है.