SASARAM : रोहतास से लूट की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कारोबारियों से 15 लाख की लूट हुई है। सात की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने विरोध करने प र ड्राइवर को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है।
जिले के दावथ थाना के डोमा डिहरी के पास स्कार्पियो सवार सात अपराधी हथियार के बल पर पिकअप भान को रोक लिया और पिकअप भान में सवार 15 कारोबारी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर को अपराधियों ने जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया। ये सभी कारोबारी पटना के बकरी बाजार से लौट रहे थे। लूट की रकम 15 लाख के आस-पास बतायी जा रही है।
कारोबारियों ने बताया कि पटना के जगदेव पथ में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाला बकरी बाजार से बकरी बेचकर वह लोग लौट रहे थे। सभी लोग पिकअप के डाला में सवार थे। वारदात की सूचना के बाद बिक्रमगंज के डीएसपी राज कुमार मामले की छानबीन में लगे हैं। पूरी घटना में पिकअप वैन के चालक की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।