PATNA : जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. नए शिड्यूल में 24 सितंबर तक के लिए पटना एयरपोर्ट से 55 जोड़ी यानी 110 विमानों का टाइम टेबल जारी किया गया है. रात की बेंगलुरू-पटना-पुणे फ्लाइट को 25 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है. रात में दिल्ली जाने वाली इंडिगो और पटना से टेकऑफ करने वाली शमसाबाद पटना-राम्राबाद फ्लाइट को भी 25 सितंबर तक कैंसिल कर दिया गया है.
पटना एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की होगी. सुबह 7.35 बजे गुवाहटी से आने के बाद 7.55 बजे अमृतसर रवाना होगी. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट पुणे से आने वाली इंडिगो की सुबह 5.20 बजे थी. दिल्ली के लिए पटना से पहली फ्लाइट गो एयर की सुबह 8:15 बजे है. पहले भी यही समय था. पटना से आखिरी विमान गुवाहाटी के लिए रात 10.15 बजे है.
पिछले शिड्यूल में जिन 16 शहरों के लिए फ्लाइट की सूचि जारी की गई थी, इसमें भी ये फ्लाइट शामिल हैं. हालांकि समय में थोड़ा-बहुत बदलाव किया गया है. खास बात यह है कि 12 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से विमानों का ऑपरेशन शुरू हो गया है, लेकिन पटना से एक भी विमान नहीं दिया गया है. पहले आखिरी विमान रात 1:40 बजे शम्साबाद के लिए था. दिल्ली का आखिरी विमान रात 9.50 बजे है, जबकि पहले 10:20 बजे था।
बता दें कि इन दिनों पटना एयरपोर्ट से रोजाना 10 हजार यात्रियों की आवाजाही हो रही है. पहले यह आंकड़ा 14 हजार तक पहुंच गया था. कोरोना से पहले यहां से 116 विमानों का -ऑपरेशन हो रहा था.