PATNA : साल के आखिरी दिन रेलवे ने किरायों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। 2020 के पहले दिन से ही बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया जाएगा। यानि नये साल पर यात्रियों को अपनी जेब ढ़ीली करनी होंगी। बढ़े हुए किरायों का कितना असर पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। आइए बताते हैं आपको...
नई दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर के आसपास है। अगर आप नई दिल्ली से पटना तक ऑर्डिनरी नॉन एसी ट्रेन से सफर करते हैं तो बढ़े हुए किराए के एक पैसे के मुताबिक आपको 10 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। वहीं नई दिल्ली से पटना के लिए नॉन एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के हिसाब से 20 रुपये ज्यादा देने होंगे। इसी तरह अगर आप एसी क्लास में यात्रा करते है 4 पैसे की बढ़ोतरी के मुताबिक 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
बता दें कि नॉन एसी सेकेंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जबकि फर्स्ट क्लास के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।वहीं मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं एसी क्लास में एसी चेयर कार के किराये में 4 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 4 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 4 पैसे तथा एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी चार पैसे की बढ़ोतरी की गई है।