1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Nov 2019 08:53:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एसटीएफ टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टास्क फ़ोर्स की टीम ने राजधानी से आर्म्स सप्लायर रौशन विवेक को अरेस्ट किया है. एसटीएफ टीम ने मौके से हथियार भी बरामद किया है.
एसटीएफ टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि रौशन विवेक कई दिनों से हथियार का धंधा करता था. टीम को इसकी कई दिनों से तलाश थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर रौशन विवेक सारण जिले के खरिका थाना इलाके के सोनपुर गांव के रहने वाले एमके भट्ट का बेटा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रौशन विवेक हथियार का सप्लाई करने वाला है. टीम पहले से इसके फ़िराक में थी. पुलिस ने इसे रंगे हाथ दबोच लिया. अपराधी के पास से एक पिस्टल, एक सिक्सर और 8 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं.