बिहार में कई जगहों पर पड़ेंगे ओले, पटना में भी बारिश का अलर्ट

बिहार में कई जगहों पर पड़ेंगे ओले, पटना में भी बारिश का अलर्ट

PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य हिस्सों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार और शुक्रवार को आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि बिहार के कई हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं। 


मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय के तटवर्ती क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। जिसके साथ ही साथ बिहार में भी कई जगहों पर ओले पड़ेंगे। पाकिस्तान के तटवर्ती क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ रुख कर रहा है जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, हरियाणा, पंजाब में रात से ही बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। इसका असर बिहार में आज दोपहर बाद दिखेगा। 


बिहार और यूपी में तेज हवा के साथ बिजली कड़कने बारिश और ओले गिरने की आशंका है हालांकि बुधवार को राजधानी में लोगों ने गर्मी महसूस की। राजधानी पटना का तापमान बुधवार को अधिकतम 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और न्यूनतम का पारा 18.3 डिग्री रहा। मौसम का मिजाज बदला तो एक बार फिर से पारा नीचे जाएगा।