PATNA :बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक टर्फ लाइन बना हुआ है. इसकी वजह से समय से दो से तीन दिन पहले मानसून आने की संभावना है. मानसून की पहली दस्तक पूर्णिया में होगी.
वहीं बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण बने टर्फ लाइन की वजह से पटना सहित बिहार के 38 जिलों में आज से लेकर अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है. जहां बारिश नहीं होगी उन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार इसका असरा बिहार के उत्तर-पूर्व और मध्य क्षेत्र में ज्यादा दिखाई देगा. सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा में 45 से 55 किलोमीटक प्रतिघंटा की रफ्तार से 10 और 11 जून को आंधी-तूफान आने की संभावना है.