सर्दी का सितम : डे कोल्ड कंडीशन से पटनावासी परेशान, फिर बढ़ेंगी स्कूलों की छुट्टियां

सर्दी का सितम : डे कोल्ड कंडीशन से पटनावासी परेशान, फिर बढ़ेंगी स्कूलों की छुट्टियां

PATNA : राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सर्दी का सितम जारी है। पटना के लोग लगातार डे कोल्ड कंडीशन का सामना कर रहे हैं। सोमवार को पटना में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का फर्क महज 6 डिग्री रहा जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा ठंड महसूस हुई। सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 8.2 और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक ठंड की यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने सीवियर कोल्ड कंडीशन को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है। 17 जनवरी के बाद पश्चिमी बिहार में बारिश का पूर्वानुमान है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 

पटना के अलावे भागलपुर पूर्णिया में भी डे कोल्ड कंडीशन रही हालांकि गया का तापमान सामान्य रहा जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मंगलवार की सुबह पटना में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी लेवल 40 मीटर के आसपास पहुंच गई है। कनकनी की वजह से लोग परेशान हैं। पटना में पांचवी तक के बच्चों का स्कूल 14 जनवरी तक जिला प्रशासन ने बंद कर रखा है। ठंड की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि एक बार फिर से छोटे बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई जाएंगी।