PATNA : पटना समेत पूरे बिहार में 24 और 25 सितंबर को सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं. उतरी बिहार के अधिकतर इलाकों और दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा से छत्तीसगढ़ पर आ गया है, इसका असर बिहार पर पर भी पड़ रहा है. साथ ही अरब सागर से आ रही नम हवा की वजह से पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में कहीं हल्की तो कहीं अच्छी बारिश हुई.
इसी सिस्टम की वजह से बुधवार को भी वर्षा होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक 24 और 25 सितंबर को यही सिस्टम पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार आ जाएगा. 24 व 25 को मॉनसून के टर्फ लाइन के बिहार से गुजरने की उम्मीद है. इस वजह से इन 2 दिनों में पटना समेत पूरे बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है.