पटना सहित कई जिलों में मौसम रहेगा सुहाना, जानें आपके जिले का हाल

पटना सहित कई जिलों में मौसम रहेगा सुहाना, जानें आपके जिले का हाल

PATNA : बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राज्य के लोगों को चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी कड़ी में अब मौसम विभाग ने बुधवार को भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है।


मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना समेत कई जिलों में बुधवार को बूंदाबांदी तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में ओलावृष्टि भी हो सकती है। पटना में  बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी होगी और आकाश में बादल छाये रहेंगे। इसके साथ ही गुरुवार को पटना में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है। 


जानकारी हो कि, मंगलवार को हुई बारिश के कारण पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट आई। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज रहा। पटना में कई स्थानों पर सुबह 10.30 फिर 11.30 के आसपास बूंदाबांदी हुई। वहीं, 1 बजे दिन में मौसम साफ हुआ और धूप निकली। लेकिन धूप में तल्खी नहीं थी ।


इधर, मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बिहार और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके साथ ही एक ट्रफ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बिहार छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भागों, दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा होगी। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है।