सचिवालय में कोरोना का जबरदस्त संक्रमण, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सील

सचिवालय में कोरोना का जबरदस्त संक्रमण, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सील

PATNA : राजधानी पटना में कोरोना का जबरदस्त संक्रमण देखने को मिल रहा है. पटना सचिवालय स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दफ्तर में संक्रमण फैला है, जिसके बाद विभाग के दफ्तर को सील कर दिया गया है.


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 4 कर्मचारियों के साथ साथ संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद आनन-फानन में विभाग का दफ्तर सील कर दिया गया है. अब यहां सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा. जो कर्मचारी इस विभाग में काम करते हैं, उन्हें आइसोलेशन में जाने के लिए कह दिया गया है. 


इसके पहले पंचायती राज विभाग में भी इस संक्रमण देखने को मिला था. पंचायती राज विभाग में तैनात आईएएस अधिकारी की मौत भी कोरोना से हो गई थी. गृह विभाग में 20 संक्रमण देखने को मिला है. साथ ही साथ के पुराना सचिवालय स्थित वित्त विभाग में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं.


गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य में प्रसाद और वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. राज्य के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी करना संक्रमित है.