PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर आ रही है पटना के रिजल्ट सिनेमा में मारपीट की घटना हुई है। हॉल के मैनेजर के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। मैनेजर संजीत पांडे की तरफ से मारपीट के बाद गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
घटना 2 दिन पहले की है 17 नवंबर की रात तकरीबन 10 बजे हुई थी। मैनेजर संजीत पांडे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। मैनेजर की तरफ से गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है उसके मुताबिक रीजेंट सिनेमा परिसर में मोबाइल से वीडियो बनाते हुए युवकों को रोकने पर उन्होंने मारपीट की है।