ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

पटना रवाना होने से पहले बोले RCP सिंह... केवल नीतीश ही हैं पार्टी के नेता

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Aug 2021 11:07:57 AM IST

पटना रवाना होने से पहले बोले RCP सिंह... केवल नीतीश ही हैं पार्टी के नेता

- फ़ोटो

DELHI : केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह आज पहली बार पटना पहुंच रहे हैं. पटना के लिए दिल्ली से रवाना होते वक्त आरसीपी सिंह ने पार्टी के अंदर मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर अपनी बात रखी है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी में केवल एक ही नेता हैं, जिनका नाम नीतीश कुमार है. बाकी सभी लोग उनकी मदद करते हैं.


आरसीपी सिंह ने पटना में उनके स्वागत के लिए की गई तैयारी को लेकर सवाल किए जाने पर कहा है कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि केंद्र में मजबूत सरकार रहे. प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो इसलिए कार्यकर्ता स्वागत को लेकर उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने संबंधों को लेकर आरसीपी सिंह ने एक बार फिर लंबे दौर की दुहाई दी है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार से उनका रिश्ता 3 दशक पुराना रहा है. नीतीश कुमार उनके खास हैं और हमेशा रहेंगे.


उधर दूसरी ओर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के पटना पहुंचने के पहले उपेंद्र कुशवाहा ने जो बयान दिया है, उससे साफ हो गया है कि पार्टी में गुटबाजी चरम पर है. जेडीयू के अंदर अलग-अलग खेमे बन चुके हैं और आरसीपी सिंह का खेमा उपेंद्र कुशवाहा को देखना नहीं चाहता. उपेंद्र कुशवाहा जहानाबाद की यात्रा पर हैं. पटना से रवाना होने से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.



उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उन्हें आरसीपी सिंह के पटना आने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पार्टी दफ्तर से भी मुझे इसके बाद से कोई सूचना नहीं दी गई.  ना मेरे पास कोई पत्र आया और ना ही कोई और जानकारी. ऐसे में मैं उनके स्वागत समारोह में कैसे शामिल हो सकता हूं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे जहानाबाद जाना है. मेरा कार्यक्रम पहले से तय था.


इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में ललन सिंह की भूमिका को लेकर भी बड़ी बात कही है. कुशवाहा ने कहा है कि आरसीपी सिंह के बैनर से ललन सिंह की तस्वीर को गायब करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कुशवाहा ने कहा है कि ललन सिंह की जो भूमिका है. उसे सबको मालूम होना चाहिए उपेंद्र कुशवाहा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा है कि पार्टी में जो लोग गुटबाजी कर रहे हैं उन्हें नुकसान होगा.


उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से यह साफ हो गया है कि आरसीपी सिंह का खेमा जेडीयू में अलग कोण बना रहा है. उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी खेमे के बीच नहीं बन रही. आरसीपी सिंह के स्वागत में लगे नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का बायकाट कर रखा है.  पोस्टर बैलेंस से भी उनकी तस्वीर गायब है और इस पूरे प्रकरण पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है.