सुशांत की आत्मा के शांति के लिए पटना राजीव नगर में किया गया महायज्ञ

1st Bihar Published by: ASMEETH Updated Tue, 25 Aug 2020 12:29:20 PM IST

सुशांत की आत्मा के शांति के लिए पटना राजीव नगर में किया गया महायज्ञ

- फ़ोटो

PATNA : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस लगातार अब ये दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सीबीआई पूरे मामले की जांच कर सच्चाई सबके सामने लाए. 

इसे लेकर ही पटना के राजीव नगर में महायज्ञ किया गया.  राजीव नगर रोड नंबर 6 में सुशांत सिंह राजपूते के घर के पास स्थित महादेव मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया गया था..



जहां आज सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति और सीबीआई टीम को शक्ति देने की खातिर महायज्ञ किया गया. महयज्ञ में शामिल सुशांत के दोस्तों और पड़ोसियों का कहना है कि जब वे पिछले साल 2019 में पटना आए थे तो इसी महादेव मंदिर में आखिरी बार पूजा की थी. वहीं सुशांत जब भी पटना आते थे तो इस मंदिर में जरुर आते थे.