PATNA: राजधानी पटना में शराब के नाम पर पुलिसिया गुंडागर्दी के खिलाफ आज लोगों को आक्रोश फूट पड़ा. पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के पुलिस ने शराब की छापेमारी के नाम पर महिलाओं के साथ धक्का मुक्की. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने के साथ साथ बाईपास थाने का घेराव भी कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसायी. पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की भी बात सामने आ रही है.
वाकया पटना के बाईपास थाने के मथनीतल इलाके की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास थाने का दारोगा गुप्ता जी आज देर शाम हथियार लहराते हुआ और चाय पी रहे एक युवक को पीटने लगा. युवक की मां उसे बचाने गयी तो उसे भी पीटा गया. पुलिस मां-बेटे को गिरफ्तार कर ले जानी लगी तो एक स्थानीय महिला बीचबचाव करने गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक दारोगा गुप्ता जी ने बीचबचाव करने आयी महिला के कपड़े फाड दिये.
पुलिसिया गुंडागर्दी को देखकर आसपास के लोग आक्रोशित हो गये.स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने हवाई फायरिंग की और वहां से निकल गयी. इसके बाद लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. लोगों ने ۔सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया औऱ हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों ने बाईपास थाने का घेराव कर दिया. इस बीच कई थानों की पुलिस वहां बुला ली गयी. पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसायी औऱ उन्हें वहां से खदेड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से पुलिसिया गुंडागर्दी को बर्दाश्त कर रहे हैं. पुलिस हफ्ता वसूली करती है. जो पैसे देने से इंकार करता है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है औऱ जमकर पीटा जाता है. आज भी हफ्ता वसूली के कारण ही शराब के झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की गयी. पुलिस ने महिलाओं के कपड़े तक फाड़ डाले. लोगों के हंगामे को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी वहां पहुंचे हैं.