PATNA: राजधानी पटना की कदमकुआं पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर बाकरगंज इलाके में तीन दुकानों पर छापेमारी की और लाखों का नकली सामान बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने कैनन कंपनी की नकली बैटरी और भारी मात्रा में नकली चार्जर बरामद किया है.
दरअसल बाकरगंज में नकली सामान बिकने को लेकर कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के बाद दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम भी छापेमारी के लिए पटना आयी थी. जहां पटना पुलिस की मदद से इन दुकानों पर छापा मारा गया.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट