PATNA : पटना में एक रेप पीड़िता न्याय के लिए पिछले 4 महीनों से भटक रही है. दानापुर की रहने वाली इस लड़की का आरोप है कि उसके सार एक लड़के ने गंदा काम किया है वो इस बात की शिकायत को लेकर 4 महीने महिला थाना का चक्कर लगा चुकी है तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
लड़की का आरोप है कि पंकज यादव नाम के लड़के ने उसके साथ रेप किया है. लड़की का कहना है कि नशीला पानी पीलाकर पंकज यादव कुम्हरार के नया टोला इलाके में उसके साथ गंदा काम किया. लड़की का यह भी आरोप है कि लड़का उसे अक्सर परेशान करता था और मुझसे संबंध बनाने की बात करता था.
एसएसपी मैडम नहीं कर रही हैं मदद
पीड़ित लड़की का आरोप है कि वो इस मामले को लेकर कई बार एसएसपी गरिमा मलिक को फोन कर चुकी हैं लेकिन मैंडम फोन नहीं उठाती.
पटना से राजन की रिपोर्ट