1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Sep 2020 07:30:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी के आर ब्लॉक रेलवे लाइन पर शराब तस्करों और पुलिस को बीच मुठभेड़ हो गया. इस दौरान तस्करों ने एएसआई को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. एएसआई की पिटाई देख साथी जवान भाग खड़े हुए. जिसके बाद तो तस्कर एएसआई को पैर में गोली मार दी.
पुलिस पर भारी पड़े तस्कर
मीठापुर सब्जी मंडी के पास चाय पी रहे क्विक मोबाइल के जवानों को शराब उतरने की जानकारी मिली और वे गश्ती टीम के साथ कार्रवाई करने पहुंच गए. मीठापुर रेलवे लाइन के पास से ही तस्करों को खदेड़ते हुए पुलिस आर ब्लॉक की तरफ बढ़ रही थी. इस दौरान शराब तस्कर शराब लेकर भागने लगे. जब एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा तो तस्कर को छुड़ाने के लिए आसपास के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और तस्कर को छुड़ा ले गए.
पुलिस के गोली के सामने पथराव पड़ा भारी
पुलिस ने फायरिंग की भी, लेकिन तस्करों के पथराव भारी पड़ा. पुलिसकर्मी भागने लगे. लेकिन इस दौरान उम्रदराज एएसआई भाग नहीं सके और तस्करों ने उन्हें बंधक बना लिया और बेरहमी से पीट दिया. एएसआई की पिटाई देख साथी जवान फरार हो गए. पीएमसीएच में भर्ती कराने के बाद किसी दूसरे हॉस्पिटल में एएसआई को भर्ती कराया गया है. वही एक शख्स को गोली लगी है. उसका भी इलाज चल रहा है. वह जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकल गया है.