पटना में पुलिस ने साइबर कैफे में की छापेमारी, 30 हजार रुपए के ई-टिकट के साथ दो दलाल अरेस्ट

पटना में पुलिस ने साइबर कैफे में की छापेमारी, 30 हजार रुपए के ई-टिकट के साथ दो दलाल अरेस्ट

PATNA : राजधानी पटना में रेलवे टिकट के नाम पर मनमानी कीमत वसूलने का धंधा जोरों पर है. इस धंधे में रेलवे स्टेशन के आस पास साइबर कैफे चलाने वाले दलाल काफी एक्टिव हैं. बुद्धा कॉलोनी थाना के इलाके में पटना पुलिस और आरपीएफ टीम ने साइबर कैफे में छापेमारी कर दो दलालों को अरेस्ट किया. टीम ने लगभग 30 हजार रुपये के ई-टिकट भी बरामद किया. 


आरपीएफ को सूचना मिली थी कि बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के कृष्णा नगर में बड़े पैमाने पर इ-टिकट की दलाली हो रही है. इसी जानकारी के आधार पर राजेंद्र नगर आरपीएफ टीम और बुद्धा थाना की पुलिस टीम ने यश कंप्यूटर स्टार साइबर कैफे में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. कैफे से 15 ई-टिकट भी बरामद किये गए. जिसकी कीमत 29, 611 रुपये बताई जा रही है. इन टिकटों को यह शातिर मनमानी कीमतों पर यात्रियों को बेचने की योजना बना रहा था. 


आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मजिस्ट्रेट कॉलोनी के रहने वाले सुरेंदर ठाकुर के बेटे रंजीत ठाकुर (40) और पुनाई चक के रहने वाले अशर्फी लाल के बेटे कृष्णा मुरारी (33) को अरेस्ट किया गया. साथ ही पुलिस ने एक कंप्यूटर सेटा और 5 हजार रुपये कैश भी बरामद किये गए. गिरफ्तार दलालों पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.