पटना पुलिस ने 4 अपराधियों को किया अरेस्ट, चोरी की 5 बाइक भी बरामद

1st Bihar Published by: SUMIT KUMAR Updated Tue, 17 Dec 2019 04:54:45 PM IST

पटना पुलिस ने 4 अपराधियों को किया अरेस्ट, चोरी की 5 बाइक भी बरामद

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. इस कड़ी में पटना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चार अपराधियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्त अपराधियों के पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गई हैं. उनके गिरोह के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. 


घटना पटना जिले के बिक्रम थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने चार अपराधियों को चोरी की पांच बाइक के साथ अरेस्ट किया. थानाध्यक्ष के मुताबिक लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू की. जिसके बाद इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. 


थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की 5 बाइक बरामद हुई हैं. पुलिस इसकी भी छानबीन कर रही है. गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर उनको गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है. साथ ही उनकी निशानदेही पर अपराधियों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.