पटना पुलिस ने हथियार के साथ 4 क्रिमिनलों को दबोचा, 7.48 लाख रुपये लूटकर हुए थे फरार

पटना पुलिस ने हथियार के साथ 4 क्रिमिनलों को दबोचा, 7.48 लाख रुपये लूटकर हुए थे फरार

PATNA :  बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो 7.48 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. इनके पास से देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त को रात में करीब 1 बजे अगमकुआं थाना के कुम्हरार स्थित ऋषव ऑटोमोबाइल के सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर अपराधियों ने पीटा था. ऑफिस के ड्राइवर से 7 लाख 48 हजार 600 रुपये भी लुटे गए थे. इस मामले में एसएसपी ने एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.


एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ये अपराधी अगमकुआं थाना इलाके के कुम्हरार ओवर ब्रिज के पास किसी वारदात की साजिश रच रहे हैं. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मौके से 4 अपराधियों को धर दबोचा जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रंजन, रोहित, राहुल और सुजीत कुमार के रूप में की गई है.


पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्त अपराधियों की तलाशी के दौरान पुलिस को 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक बाइक, लूट के पैसे से ख़रीदा हुआ एक मोबाइल और लूट की रकम में से 2 लाख 81 हजार 500 रुपये बरामद किये गए. पुलिस इन गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. उनके पूरे रैकेट के बारे में पता लगाया जा रहा है.