पटना पुलिस ने हथियार के साथ 2 बदमाशों को दबोचा, पिस्टल भिड़ाकर करते थे लूटपाट

पटना पुलिस ने हथियार के साथ 2 बदमाशों को दबोचा, पिस्टल भिड़ाकर करते थे लूटपाट

PATNA :  बिहार पुलिस इन दिनों अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. सिटी इलाके में हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर इलाके से इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, बाइक लॉक तोड़ने के औजार और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए हैं.


पुलिस ने दोनों चोर की पहचान सुभम और अनुराग के रूप में की है. पटना सिटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान चौक शिकार इलाके से बाइक  की चोरी करते हुए दो शातिर चोर शुभम और अनुराग को गिरफ्तार किया गया है.