PATNA :पटना पुलिस के दरोगा बाबू दबंग हैं। पहले तो गलत करते हैं और अगर कोई विरोध कर दे तो मारते हैं, धमकी देते हैं। पटना के एक दरोगा की दबंगई सामने आयी है। अपनी घर की तरफ छज्जा निकालने का विरोध करने पर दरोगा ने पड़ोसी का मार कर सर फोड़ दिया। दरोगा के इस करतूत से पीड़ित व्यवसायी का परिवार अब दहशत में है।
पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर राजपूताना मुहल्ले का है जहां एक व्यवसायी राजेश कुमार सिंह को पड़ोस में रह रहे दरोगा के भाई के परिवार का विरोध करना महंगा पड़ गया।राजेश विरोध दर्ज करने पड़ोस के शंभू सिंह के घर पहुंच गए। लेकिन राजेश को क्या पता था कि उनके साथ अनहोनी होने जा रही है।
राजेश अपने साथ अपने भाई दीपक कुमार और एक पड़ोसी राममूर्ति सिंह को लेकर दरोगा के भाई के घर पहुंचे तो शंभू प्रसाद सिंह उन्हें छत पर ले गया जहां पहले से पटना पुलिस के कथित दरोगा बाबू अपने हथियार के साथ बैठे हुए थे। राजेश के पहुंचते ही उन्होनें गाली-गलौज शुरु कर दिया और मारपीट की। दरोगा ने कट्टे से राजेश के सिर पर वार कर दिया। राजेश का सर फट गया और खून बहने लगा। किसी तरह वे सभी जान बचा कर वहां से निकले।
राजेश का आरोप है कि दरोगा ने पिटाई के साथ-साथ उनके गले का चेन भी छीन लिया और पिटाई के बाद धमकी देते हुए कहा कि जहां जाना है चले जाओ। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।दरोगा की इस करतूत से राजेश का पूरा परिवार दहशत में हैं। उन्होनें गर्दनीबाग थाना में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है। परिवार का कहना है कि जब पुलिसवाले इस तरह गुंडई करने लगे तो कैसे भरोसा किया जा सकता है कि न्याय मिल सकता है।