मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल
1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Jun 2021 04:43:26 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लगभग दो महीने के एक लंबे समय के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार पहुंचे हैं. पटना आते ही तेजस्वी काफी एक्टिव दिख रहे हैं. गुरूवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे तेजस्वी यादव ने राजद के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत की. तेजस्वी ने नेताओं के साथ मौजूदा हालात और पार्टी के आगे की रानीति को लेकर चर्चा की.
गुरूवार को दोपहर में राजद के प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव शयाम रजक, एमएलसी सुनील सिंह, अलोक मेहता और उदय नारायण चौधरी समेत कई नेताओं के साथ बैठक की. तेजस्वी यादव ने नेताओं से कोरोना काल में प्रभावित पार्टी की गतिविधियों को लेकर बातचीत की और आगे की रानीति तय की. तेजस्वी ने इस दौरान ये भी पूछा कि कोरोना काल के बाद पार्टी कार्यालय कब खुला. नेताओं ने बताया कि दूसरी लहार कमजोर पड़ने के बाद 31 मई को प्रदेश कार्यालय खोला गया है.
गौरतलब हो कि अगले महीने 5 जुलाई को राजद अपना 5 जुलाई को 24 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. स्थापना दिवस मनाने की तैयारी को लेकर भी तेजस्वी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया है. माना जा रहा है कि इस मौके पर लालू यादव भी दिल्ली से पटना आएंगे और पार्टी के 24वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसे लेकर भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उमंग है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजद भव्य तरीके से अपना स्थापना दिवाद मनाने की तैयारी कर रही है.
गौरतलब हो कि दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दे पर सरकार को घेरा है. साथ ही उन्होंने ने सीएम नीतीश कुमार को LJP में टूट का मास्टरमाइंड भी बताया.लोजपा के टूटने पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले भी लोजपा को तोड़ने की कोशिश की थी.
प्रदेश पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं संग पार्टी के 25वें स्थापना दिवस की तैयारियों के संदर्भ में विचार-विमर्श किया। pic.twitter.com/NmiR0DKMnT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2021
बीते दिन पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है. लालू डॉक्टरों की निगरानी में हैं. ऐसे में इस बात पर भी फिलहाल संशय बरक़रार है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर पटना में मौजूद रहेंगे या नहीं.