पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर, तेजस्वी यादव पर जमकर बोला हमला

पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर, तेजस्वी यादव पर जमकर बोला हमला

DESK : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के राज में बहुत बदलाव आया है. 

अस्पताल ,कॉलेज ,सड़क, बिजली ,रोजगार जैसे मुद्दों पर काम हुए हैं.अनुराग ठाकुर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे देश को बांटने वाले लोगों को गले क्यों लगाया. माले के लोगों के साथ क्यों हुए? राजद  देश को टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ काम कर रही है.

अनुराग ठाकुर ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने चुनावी पोस्टरों से अपने माता-पिता को क्यों गायब कर दिया. उन्होंने तजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने माता-पिता को भुला सकता है वो राज्य की जनता को क्या याद करेंगे. इसलिए बिहार की जनता को उनसे सतर्क रहना चाहिए.अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के साथ है. मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि मंहगाई पर विपक्ष को बोलने का कोई हक नहीं है.उनके काल में मंहगाई 11-12 फीसदी थी.