PATNA: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद तेजस्वी आवास के लिए रवाना हो गये। पटना पहुंचने पर तेजस्वी ने कहा कि वे कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वही मीडिया के सवालों का जवाब भी देंगे।
तेजप्रताप और जगदा बाबू के मामले पर बयान देने से भी तेजस्वी बचते दिखे। तेजस्वी इस संबंध में अब कल ही बात करेंगे। ऐसे में कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण होने वाली है। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष मीडिया के सवालों का जवाब देंगे।
एससी/एसटी छात्रों के छात्रवृति मामले पर सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 5 वर्षों से SC/ST वर्गों की स्कॉलरशिप बंद कर दिया गया है। जिससे लाखों गरीब छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। छात्रों को स्कॉलरशिप तक नहीं मिल पा रहा है। स्कॉलरशिप के नाम पर सरकार कई बहाने बना रही है। इस मामले में भी धांधली सामने आ रही है।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार यानी कल ही एक ट्वीट किया था जिसमें यह लिखा था कि "नीतीश सरकार ने विगत 5 वर्षों से SC/ST वर्गों की स्कॉलरशिप बंद कर लाखों गरीब छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। मुख्यमंत्री जी से पूछिएगा तो वह पूर्णत: अनभिज्ञता प्रकट करेंगे। बाक़ी प्रदेशों में केंद्र प्रायोजित यह स्कॉलरशिप कैसे मिल रही है? है जवाब??