PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार बिहार में प्रकट हो गए हैं। तेजस्वी यादव नए साल में पहली बार पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव कोरोना वैक्सीन पॉलिटिक्स में कूद पड़े हैं.
तेजस्वी यादव ने वैक्सीन को लेकर बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर बीजेपी के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जैसे उन्होंने एक कोरोना की वैक्सीन तैयार की हो. नित्यानंद राय के बयान के ऊपर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा है कि नित्यानंद राय जी ने वैक्सिंग का निर्माण नहीं किया है. बल्कि यह डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बनाई है.
विपक्ष के निशाने पर तेजस्वी
तेजस्वी यादव के गायब रहने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता सवाल उठा रहा था. कह रहे थे कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से कोई वास्ता नहीं है. जब वह सत्ता से बाहर हुए तो बिहार छोड़कर गायब हो गए. कुछ दिन पहले ही जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के ऊपर तंज कसते हुए यह कहा था कि यह तीनों नेता हनीमून मनाने के लिए बाहर जाते हैं.