पटना पहुंचे चिराग का जोरदार स्वागत, चाचा पारस के तेवर नरम, बोले.. पार्टी कार्यालय आएंगे तो रोकूंगा नहीं

पटना पहुंचे चिराग का जोरदार स्वागत, चाचा पारस के तेवर नरम, बोले.. पार्टी कार्यालय आएंगे तो रोकूंगा नहीं

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंच गए हैं। चिराग पासवान के पटना पहुंचने पर उनका जबरदस्त स्वागत हुआ है। पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ों की तादाद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समर्थक मौजूद हैं। ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ चिराग का स्वागत किया गया है। पटना की तमाम सड़कें इस वक्त चिराग पासवान के स्वागत वाली पोस्टर बैनर से पटी हुई है।



चिराग पासवान को मिल रहे जनसमर्थन के बीच चाचा पशुपति कुमार पारस के तेवर भी नरम पड़े हैं। पशुपति पारस ने कहा है कि अगर चिराग पासवान प्रदेश एलजेपी कार्यालय आते हैं तो वह उन्हें नहीं रोकेंगे। पारस ने कहा है कि चिराग पासवान उनके बड़े भाई और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे हैं। उन्हें अधिकार है कि वह अपने पिता की जयंती मनाए। हालांकि उन्होंने यह दावा जरूर किया है कि उनके नेतृत्व में राज्यभर में पार्टी के कार्यकर्ता रामविलास पासवान की जयंती मना रहे हैं।



उधर दिल्ली में पशुपति पारस के आवास पर भी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी के सांसद और भतीजे प्रिंस राज ने रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया है।  प्रिंस राज ने कहा है कि आज पूरे देश में रामविलास पासवान की जयंती मनाई जा रही है। इसे अलग-अलग खेमों में बांटना ठीक नहीं है।