RAMNAVMI: रावनवमी पर घर बैठे करें रामलला के दर्शन और लें रामकथा का आनंद, अमिताभ बच्चन देंगे आपका साथ फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द!
18-Apr-2020 06:51 AM
PATNA : कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में जिस दूसरे शख्स की मौत हुई है उसके संपर्क में आने वाले 78 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। पटना और वैशाली जिले के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। पटना जिला प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली थी कि वैशाली के युवक का पटना में भी इलाज कराया गया है आनन-फानन में पटना के पॉपुलर हॉस्पिटल और खुसरूपुर के एक अस्पताल को सील कर दिया गया था। युवक के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों का टेस्ट सैंपल लिया गया जिनमें से 78 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।
इस मरीज की शुक्रवार को पटना एम्स में मौत हो गई। उसे ब्रेन ट्यूमर सहित कई तरह की बीमारी थी। लगातार एम्स में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। युवक के संपर्क में आए उसके 35 नजदीकी रिश्तेदारों और पड़ोसियों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया था। पटना के पॉपुलर हॉस्पिटल खुसरूपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल और एम्स के कुछ स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल भी टेस्ट के लिए लिया गया था लेकिन अब 78 लोगों के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं।
युवक के संपर्क में आए लोगों का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पटना और वैशाली जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मृतक का अंतिम संस्कार पटना के बांस घाट पर कराया गया। परिजनों को मृतक का शव नहीं सौंपा गया। पूरी सावधानी के साथ उसका अंतिम संस्कार कराया गया है। जिस मरीज की मौत हुई उसका भाई और पत्नी पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में अभी भी एडमिट हैं। हालांकि अभी भी पटना और वैशाली जिला प्रशासन लगातार ऐसे लोगों की तलाश कर रहा है जो मृतक के संपर्क में आए होंगे।