पटना नगर निगम फिर से करेगा वेंडरों का सर्वे, 98 जगहों पर वेंडिंग शेल्टर का डीपीआर मंजूर

पटना नगर निगम फिर से करेगा वेंडरों का सर्वे, 98 जगहों पर वेंडिंग शेल्टर का डीपीआर मंजूर

PATNA : पटना नगर निगम राजधानी के वेंडरों का फिर से सर्वे करेगा। टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक में 98 जगहों पर वेंडिंग शेल्टर के निर्माण के डीपीआर को मंजूरी दे दी गयी है। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटना में वेंडिंग जोन पर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं। वेंडरों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत 10-10 हजार का लोन भी दिया जाएगा। 


आइए एक नजर डालते हैं नगर निगम के फैसले पर --


1. वेंडरों का फिर से किया जाएगा सर्वेक्षण। 

2. 98 जगहों पर वेंडिंग शेल्टर के डीपीआर को मंजूरी।

3. वेंडरों को मिलेगा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि का लाभ। 

4. लाभुक वेंडरों को मिलेगा 10 हजार का लोन । 

5.कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन, कम्युनिटी ऑर्गनाइजर और एनजीओ की महिलाएं करेंगी सर्वे। 

6.नगर प्रबंधक एवं कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे अनुश्रवण। 

7.वेंडर्स एसोसिएशन के मेंबर भी सर्वे में होंगे शामिल।  

8. सड़क किनारे 100-100 की संख्या में शेल्टर में बनेंगी दुकानें। 

9. ओवरब्रिज के नीचे भी वेंडिंग शेल्टर बनाने का सुझाव । 

10. वेंडिंग शेल्टरों में टॉयलेट, यूरिनल, पेयजल और पार्किंग इत्यादि की होगी व्यवस्था ।