PATNA: पटना नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की तिथि शनिवार को ही समाप्त हो गई। 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 10 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा जबकि 20 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां इलाके में तेज हो गयी है। इस बार पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए 33 और डिप्टी मेयर के लिए 16 महिला उम्मीदवार और 503 पार्षद अपना किस्मत अजमा रहे हैं। वार्ड पार्षद के लिए पुरुर्षो की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है। देखिये पूरी लिस्ट...