PATNA : इस वक्त ताजा खबे सामने आ रही है पटना से जहां नर्सिंग स्टूडेंट्स ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में शामिल सभी कॉलेजों की छात्राओं ने स्टाफ ग्रेड ए की आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की. उन्होंने सरकारी नर्सिंग होम में प्राथमिकता देने की मांग की.
सड़क पर नर्सिंग स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के कारण अशोक राजपथ पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. जिसके कारण आम राहगीरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
पीएमसीएच से मार्च निकालकर नर्सिंग स्टूडेंट्स कारगिल चौक पहुंची. इस दौरान उन्होंने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबजी की. उन्होंने कहा कि स्टाफ ग्रेड ए के आवेदन की तिथि बढ़ाने के साथ-साथ सरकार उन्हें गवर्नमेंट नर्सिंग होम में प्राथमिकता दे.