PATNA : बड़ी खबर पटना के पालीगंज से आ रही है, जहां खेत में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि मसौढ़ी के पभेड़ी मोड़ की रहने वाली मृतका कुछ महीनों से अपने मौसी के साथ बेला में रह रही थी. गुरूवार की सुबह उसकी लाश बेला गांव के बधार से मिली है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.