PATNA : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बावजूद भी राजधानी में ही अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मार दिया.
वारदात राजधानी के कंकड़बाग थाना इलाके की है. जहां चिरैयाटांड़ पुल के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मार दी. जिसके बाद युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने चाकू मारने वाले शख्स को पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की.
चाकू लगने से जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी शख्स को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.