1st Bihar Published by: Updated Thu, 04 Aug 2022 10:27:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। राज्य के कई लोग लगातार घटना की चपेट में आ रहे हैं। ताज़ा मामला पटना के बाढ़ का है, जहां गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक के शव को खंदा से बरामद किया गया है।
पटना के बाढ़ में गोली मारकर शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं इस घटना को लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है। बताया यह भी जा रहा है कि ट्रैक्टर लूट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। युवक का शव खंदा में मिला है। घटना पंडारक के राइस की है, जहां युवक की हत्या कर शव को खंदा में फेंक दिया गया है।
जब लोगों को शव की सूचना मिली तो धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। फिलहाल आगे की कार्रवाई बाकी है।