पटना में एक शख्स का मर्डर, घर के बाहर बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली

1st Bihar Published by: SUMIT KUMAR Updated Sun, 17 Nov 2019 07:40:56 PM IST

पटना में एक शख्स का मर्डर, घर के बाहर बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. युवक को अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात पटना जिले के मनेर थाना इलाके की है. जहां दयालचक गांव में अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी बेखौफ बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर वही गिर पड़ा. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल में लेकर जा रहे थे. तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. युवक के घर में मातम का माहौल है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मनेर थानेदार ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक गोली मारने वाला आरोपी गांव का ही रहने वाला है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.