PATNA : राजधानी पटना में 18 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना जक्कनपुर थाना इलाके की है, जहां पुरंदरपुर के पास एक अपार्टमेंट के नजदीक एक खाली मैदान के पास हुई है जिस युवक की हत्या हुई है वह प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले एक संचालक का बेटा है.
मृत युवक की पहचान निजी अस्पताल के संचालक शंभू शर्मा के इकलौते बेटे सत्यम कुमार के रूप में की गई है. सत्यम ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. सत्मय दो बहनों का इकलौता भाई था.
सत्यम की मां ने बताया कि उसके पिता शंभू शर्मा रक्षाबंधन वाले दिन अपनी बहन से राखी बनवाने के लिए नौबतपुर गए थे. सत्यम भी अपने दोनों बहनों से राखी बंधवा कर बैठा था. मां ने बताया कि दोपहर में करीब ढ़ाई बजे दो लड़के घर से उसे बुलाकर ले गए. शाम के समय आसपास के लोगों ने बताया कि सत्यम अचेत अवस्था में पास के ही मैदान में पड़ा हुआ है. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन सत्यम को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. परिजन ने किसी के साथ अदावत होने से इंकार किया है.