शर्मनाक : पटना में वार्ड पार्षद के दबंग पति ने गर्ल्स स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ की छेड़खानी, FIR दर्ज, RJD का नेता है आरोपी

शर्मनाक : पटना में वार्ड पार्षद के दबंग पति ने गर्ल्स स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ की छेड़खानी, FIR दर्ज, RJD का नेता है आरोपी

PATNA : राजधानी पटना के गर्दनाबाद में वार्ड पार्षद के दबंग पति ने एक गर्ल्स स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ छेड़खानी की है. बाहुबली के तौर पर जाने वाले वार्ड पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू समेत उसकी पत्नी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करा दी गयी है. स्कूल की शिक्षिकाओं ने पुलिस से हर रोज हैवानियत कर रहे मंटू से बचाने की गुहार लगायी है.


मामला पटना के गर्दनीबाग का है. गर्दनीबाग के साधनापुरी में एक गर्ल्स स्कूल के शिक्षिकाओं ने थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद श्वेता राय का पति अविनाश कुमार उर्फ मंटू ने उनका जीना हराम कर दिया है. मंटू खुद भी वार्ड पार्षद रह चुका है. लेकिन उसका सीट महिला के लिए रिजर्व हो गया तो फिलहाल उसकी पत्नी श्वेता राय वहां से वार्ड पार्षद है. प्राथमिकी के मुताबिक अविनाश कुमार उर्फ मंटू रंगदार, चरित्रहीन और आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है.


गर्दनीबाग थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक अविनाश कुमार उर्फ मंटू लगातार गर्ल्स स्कूल के शिक्षिकाओं के साथ छेडखानी कर रहा है. पिछले 19 अगस्त को जब एक शिक्षिका ऑनलाइन क्लास के लिए स्कूल आ रही थी तो रास्ते में अविनाश कुमार उर्फ मंटू और उसके साथी सुरेश राय, अभिषेक रंजन और चार-पांच दूसरे लोगों ने शिक्षिका को घेर लिया. मंटू और उसके साथियों ने महिला शिक्षिका को अश्लील इशारे किये और फब्तियां कसना शुरू कर दिया. जब शिक्षिका ने उसका विरोध किया तो उनके निजी अंगों के साथ सरेआम छेड़खानी की गयी उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया.


थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक उसके अगले दिन मंटू ने स्कूल के सामने एक फास्ट फूड की दुकान खुलवा दी. वहां मंटू और उसके गुंडे साथी लगातार बैठकबाजी कर रहे हैं और स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ अश्लील हरकते कर रहे हैं. शिक्षिकाओं ने कहा है कि सरकार ने 21 सितंबर के बाद क्लास 9 से 12 तक की छात्र-छात्राओं को स्कूल आने की अनुमति दी है. अब डर ये है कि अगर लड़कियां स्कूल आयीं तो मंटू और उसके गुंडे उनके साथ भी छेड़खानी करेंगे. शिक्षिकाओं ने पुलिस से मंटू के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है.


शिक्षिकाओं के आवेदन पर गर्दनीबाग थाने में केस नंबर-474/20 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पटना नगर निगम की वार्ड पार्षद श्वेता राय, उसके पति अविनाश कुमार मंटू और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है, उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.